जल जीवन मिशन को गति देगी रात्रि चौपाल
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग एक्शन किशन खोईवाल के निर्देशन में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। आई एस ए मैनेजर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि मनसा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सिंह जी का खेड़ा में जल जीवन मिशन के तहत रात्रि चौपाल आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंबल विभाग से एईएन राकेश खोईवाल , विशिष्ट अतिथि क्रियान्वयन सहायक एजेंसी माया जन विकास सेवा संस्थान से जिला समन्वयक विनोद कुमार मीणा, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल गुर्जर ने की। जिला समन्वयक विनोद कुमार मीणा ने विभाग द्वारा हर घर जल-हर घर नल योजना के तहत की जारी विभिन्न गतिविधियों ग्राम जल एवम स्वच्छता समिति का गठन, समिति का अकाउंट, 10% अंशदान राशि, जल बचाने के लिए चलाई जा रही विभिन्न कितनी गतिविधियों की जानकारी जानकारी साझा की गई। इस दौरान नल कनेक्शन का कार्य करने वाली एजेंसी जुबेर के प्रतिनिधि अमन द्वारा तैयार गांव का नक्शा ग्रामीणों को बताया गया कि किस प्रकार घर- घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। एईएन राकेश खोईवाल ने बताया कि जितना जल्दी गांव में कंट्रीब्यूशन राशि एकत्रित होती है उतना जल्दी आपके गांव में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि शंकर गुर्जर ने 21 ग्रामीणों की अंशदान राशि एकत्रित कर समिति को सौंपी गई। संचालन दिनेश कुमार धाकड़ ने किया। इस दौरान सीआर हेमराज रेगर, नितेश कुमार मीणा शिवराज गुर्जर, जुबेर खां, सुनील सेन, राधेश्याम गुर्जर ,रामप्रसाद गुर्जर आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।