नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चुनाव के बाद नवनिर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक ने दिनांक 11 मार्च 2024 सोमवार को माननीया जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के समक्ष अपनी नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कि 25 वें वर्ष की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यकारिणी में विनोद कुमार जैन को महासचिव, अमित यादव को सह महासचिव, विपिन गोयल को कोषाध्यक्ष, एनके सिंह, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव को पद का कार्यभार दिया गया। मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार केके शर्मा, आशीष मलिक, मेजर जनरल एके सिंह, एमपी गोयल, विशाल बग्गा, जगदीप सिंह, मोहन यादव, प्रदीप मदान, अनिल शर्मा कार्यकारिणी सदस्यों में ईश्वर यादव, विनोद पांडे, राजेश यादव, संजय राणा, देवानंद, कमल धीमान, प्रकाश शर्मा, विकास कुमावत, अनिल शर्मा, कुलदीप यादव, हेमेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, इंद्रजीत वशिष्ठ, मनीष यादव, संदीप शर्मा को जिला कलेक्टर द्वारा शपथ दिलाई गई । शपथ के पश्चात् एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जिला कलेक्टर को नीमराणा के विकास एवं आवश्यकता को देखते हुए यमुना नदी का पानी लाने, ईएसआईसी हॉस्पिटल के लिए भूमि दिलवाने, भारतीय जोन के लिए 132 केवीए पावर हाउस के लिए भूमि दिलवाने, औद्योगिक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, ट्रांसपोर्ट नगर बनवाने, एसटीपी लगवाने, नीमराना मोड़ पर सुसज्जित बस स्टैंड बनाने, नीमराना के लिए राजमार्ग से उचित उतार एवं चढ़ाव बनवाने, राजकीय महाविद्यालय सहित विभिन्न मांगों को उठाया गया, जिस पर माननीया जिला कलेक्टर ने आश्वस्त करते हुए इन सभी समस्याओं को जल्द ही पूरी करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल भट्ट ने की। इस दौरान नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, उप जिला कलेक्टर पंकज बडगुर्जर, क्षेत्रीय प्रबंधक आरके सिंह, तहसीलदार गंभीर सिंह, महिला उद्यमियों में रूक्मणी कौशिक, सरला शर्मा, नेहा शर्मा, विशिष्ठ अतिथि केशवना इंडस्ट्रीज अध्यक्ष रमेश सांखला, सोतानाला अध्यक्ष जेपी चौधरी, बहरोड़ एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, शाहजहांपुर अध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी, घिलौथ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन महासचिव राजा सोनी, लायंस क्लब चार्टेड प्रेसिडेंट सुरेंद्र यादव, आशुतोष कौशिक, सुदीप यादव, मेहताब यादव, सुनील गंगावत, विनोद एडवोकेट, कमल शर्मा, मनोज शर्मा, ओपी रोहिल्ला, सुमित झालानी, जतिन गुप्ता, अजय त्रिपाठी, कृष्ण राज त्रिपाठी, रविंद्र यादव, अंकित दुबे, अभिषेक शर्मा एवं टाईगर टीम सहित अन्य उद्योगपति एवं उद्योग प्रतिनिधियों सहित आला अधिकारियों ने भी भाग लिया।
- भारत कुमार शर्मा