डीएवी पब्लिक स्कूल बहरोड़ के छात्र छात्राओं ने जेई-मेंस में रचा इतिहास
बहरोड़ कस्बे के नारनौल रोड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बहरोड़ के छात्र-छात्राओं ने जेई-मेंस में इतिहास रचा है। जेई-मेंस परीक्षा 2024 में डीएवी. स्कूल के छात्र आशीष यादव ने 97.62, भारत चैधरी 96.50, वरुण 96, मुस्कान यादव 95.14, तुषार जाटिवाल95, मोहित सिंह 91.50, भुवनेश यादव 91, पूजा चैधरी 89, नीरज 84.32 प्रतिषत में सफलता प्राप्त की। विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद गौतम ने बताया कि डीएवी. स्कूल बहरोड़ के 11 छात्र-छात्राओं ने जेई-मेंस की परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें से 10 (91) विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। यह राठ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इन बच्चों ने एक नया कीर्तिमान जोड़कर ऐतिहासिक उपलब्धि हांसिल की है। इसके लिए डी.ए.वी. स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद गौतम एवं समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- अंकित यादव