भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल का जन आर्शीवाद कार्यक्रम निरन्तर जारी
कोटपूतली - बहरोड (इशाक खान) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल का जन आर्शीवाद कार्यक्रम निरन्तर जारी है। उल्लेखनीय है कि पटेल विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में जनसम्पर्क कर भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे है। पटेल का विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। शुक्रवार शाम को पटेल का ग्राम बनेठी में ग्रामीणों ने अभुतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान युवाओं ने पटेल को बाईक बैठाकर रैली निकाली। साथ ही बनेठी चौक पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों ने उनका माला व साफा पहनाकर अभिनंदन करते हुए चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। वहीं ग्राम पंवाला पहुंचने पर पटेल का वाहन व ट्रैक्टर रैली के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। पटेल ने ग्राम कायमपुराबास, चुरी व रामनगर में भी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनसे संवाद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगे। वहीं कस्बे में उनका लक्ष्मी नगर स्थित श्रीराम मंदिर, हरजावाली, जादावाली आदि ढ़ाणियों में भी स्वागत अभिनंदन किया गया। पटेल ने शनिवार को भी माधा का मंदिर व ढ़ाणी, कांकरिया, चेलरवालों व नई ढ़ाणी आदि एक दर्जन से अधिक गांवों व ढ़ाणियों में ग्रामीणों से भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान उनका जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा अपार जोश व उत्साह के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया। पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है। कोटपूतली ही नहीं बल्कि पुरे प्रदेश में भाजपा सभी जाति वर्गो को साथ लेकर चलेगी। विशेष तौर पर कोटपूतली की कानून व्यवस्था को और मजबुत बनाने के लिए कार्य करेगें। इस दौरान उनका जगह-जगह माला व साफा, नोटों की माला, तलवार व चांदी का मुकुट भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर व बनवारी लाल यादव, कार्यालय प्रभारी जयराम सिंह गुर्जर, पूर्व पार्षद रामचन्द्र सैनी, मण्डल अध्यक्ष एड. रमेश रावत, सरपंच सोनू चौधरी, संतोष सरपंच, विक्रम सरपंच, भाजपा नेता दिनेश मित्तल, जे.पी. कोटिया, सुगन भाई समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक व ग्रामीण मौजूद रहे।