कोटपुतली की की बेटी सरिता सैनी ने इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल
कोटपुतली (राजस्थान/ बिल्लूरामसैनी) कस्बे के लक्ष्मी नगर की बेटी सरिता सैनी ने इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर कोटपुतली का नाम रोशन किया । 18 दिसंबर से 21 दिसंबर को हैदराबाद में इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग का आयोजन हुआ। इसमें 17 देशों के 500 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया। कोटपुतली निवासी सरिता सैनी ने इंक्लाइन बेंच में 92.5 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया एवं स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में 262.5 किलो वजन उठाया उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया। सरिता सैनी ने 72 किलोग्राम भार वर्ग में मास्टर 1 में प्रतियोगिता में भी भाग लिया। सरिता सैनी ने अपनी जीत का श्रेय इनके बड़े भाई डॉक्टर धर्मवीर सिंह,डाईट गोनेर में उप प्राचार्य और छोटे भाई विजय मिठाई के डिब्बे का बिजनेस हैं।एवं कोच हेमंत शर्मा को दिया। उन्होंने कहा कि आगे भी अपने परिवार एवं राज्य और देश का नाम रोशन करते हुए इस प्रतियोगिता में भाग लेती रहेगी।