वैश्य समाज को टिकट काटे जाने की उपेक्षा का परिणाम भाजपा को भुगतना होगा :- उमेश अग्रवाल
कोटपूतली -बहरोड़ (ईशाक खान)
विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे जातिगत राजनीति भी जोर पकड़ती जा रही है। इसी क्रम में हरियाणा के गुडग़ांव से पूर्व विधायक, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री व भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल मंगलवार को कोटपूतली पहुंचे। इस दौरान जहां उनका वैश्य समाज के गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। वहीं अग्रवाल ने प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर वैश्य समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने समाज के सभी वर्गो की बैठक लेते हुए विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान में टिकिट वितरण में भाजपा ने वैश्य समाज की भारी उपेक्षा की है। जबकि देश भर में वैश्य समाज 90 प्रतिशत वोटिंग भाजपा के पक्ष में करता है। यही नहीं पार्टी को खड़ा करने एवं हिन्दूत्व की राजनीति में कंधे से कंधा लगाकर वैश्य समाज भाजपा का सहयोग करता आया है। लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान में अनेक मजबुत व प्रबल दावेदारों की टिकिट काट दी गई। जिसमें पूर्व प्रत्याशियों समेत वर्तमान विधायक भी शामिल है। जयपुर के सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी, कोटपूतली से मुकेश गोयल, चितौडगढ़़ से ललित ओसवाल व अलवर से बनवारी लाल सिंघल की टिकिट काट दी गई। अभी तक भाजपा ने 124 में से महज 07 सीटों पर टिकिट दी है। भाजपा से समाज को शिकायत इसलिए है कि वैश्य वर्ग देश भर में हिन्दूत्व का हितैषी व तन मन धन से भाजपा का सहयोगी है। इसके बावजुद भी वैश्य वर्ग की उपेक्षा हो रही है। लेकिन पूरा समाज अब अपने अधिकारों के लिए जाग चुका है। जिन सीटों पर प्रबल दावेदारी है उन सीटों पर निर्दलिय प्रत्याशी बनाकर हर सम्भव सहयोग करते हुए समाज के प्रत्याशी को विजयी बनाया जायेगा। अग्रवाल ने यह भी कहा कि राजस्थान ही नहीं देश भर में भाजपा एक वर्ग के चंगुल में फंस चुकी है। जिसके षड्यंंत्र के चलते ऐसा हुआ है लेकिन इसके गंभीर परिणाम भाजपा को भुगतने होगें। राजस्थान में कम से कम 25 सीटों पर भाजपा को टिकिट देने चाहिये थे। पिछली बार भाजपा व कांग्रेस ने 22 टिकिट समाज को दी थी। जिसमें से 16 प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचे। समाजसेवी एड. अशोक कुमार बंसल ने भी भाजपा का टिकिट काटे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समाज हर सम्भव सहयोग कर अपने प्रत्याशी को निर्दलिय जीत दिलाने का प्रयास करेगा। इस दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक गोयल, डॉ. के एम गुप्ता, डॉ. अश्वनी गोयल, पार्षद प्रतिनिधि रघुवीर गोयल, मैथली शरण बंसल, नृसिंहदास अग्रवाल,अनूप बंसल,उमेश बंसल,प्रदीप अग्रवाल, महेश गोयल,नागरमल, सुरेन्द्र बालास्या समेत बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद थे।