पशु मित्रो ने उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी) पशु मित्र यूनियन पावटा ने उपखंड अधिकारी बजरंग लाल स्वामी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित पशु मित्र योजना में कार्यरत पशु मित्रों का राज्य सरकार द्वारा मासिक वेतन निर्धारित करके संविदा कैडर में शामिल करने की मांग की है।भारत सरकार द्वारा गौ सेवा में पशुओं के टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान,टैगिंग, जैसे पशु कल्याण कार्यों के लिए राज्य में 5000 पशु मित्रों का चयन किया गया था जिसमे पशु मित्र चयन से लेकर अब तक लगातार पशुओं में टीकाकरण, टैगिंग, कृत्रिम गर्भाधान एवं बीमार पशुओं की सेवा में समर्पित है तथा लम्पी जैसी महामारी में बड़ा योगदान देने की बात कही गई है।भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा पशु मित्रों को मासिक मानदेय दिए जाने का प्रावधान है बताया गया।जिसमे पूर्व गहलोत सरकार ने पशु मित्रो का किसी प्रकार का कोई मासिक मानदेय लागू नहीं किया जबकि भारत के अनेक राज्यों में पशु मित्रो का मासिक वेतन दिया जा रहा है।सरकार द्वारा चयनित पशु मित्रो को मासिक वेतन निर्धारित करके संविदा कैडर में शामिल करने की मांग की है।इस दौरान राकेश कसाना गौरव सिंह शेखावत राहुल स्वामी पूरण लाल चंद अनिल मुकेश शर्मा प्रकाश गुर्जर आदि उपस्थित रहे।