एक माह के अंदर 15 मवेशियों की हुई मौत:अज्ञात बीमारी की मौत से किसानों में मचा हड़कंप
कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी) क्षेत्र के ग्राम ककराना माँजुकोट में पशुधन के मरने का सिलसिला लगातार जारी है।अज्ञात वायरस से पनप रही गंभीर बीमारी के कारण एक माह के अंदर 15 मवेशियो के काल का ग्रास बनने से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। पशुपालको का कहना है कि अब तक 15 मवेशियों की मौत हो चुकी हैं।जिससे पशुपालको को भारी नुकसान होना बताया गया है। समाजसेवी मुकेश फोजी ने बताया कि मरने वाले पशुओं को जेसीबी मशीन की सहायता से खड्डा खोदकर दफना दिया गया है और पशुपालको को सरकार के द्वारा अच्छा इलाज कराने और मुवावजा देने की अपील की है। समाजसेवी मुकेश ने बताया कि पावटा उपखंड के 6 डॉक्टरों की टीम ने सेम्पल लेकर पशुओं का उपचार कर कुछ दिशा निर्देश दिए हैं।इस दौरान सुभाष घोघड़ रामपाल यादव, मुकेश फोजी, सुरेंद्र यादव, जीवाराम यादव, राधेश्याम सहित अनेक पशुपालक मौजूद रहे।