महाविद्यालय स्तरीय खेल सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Jan 9, 2024 - 22:39
 0
महाविद्यालय स्तरीय खेल सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे के एलबीएस पीजी महाविद्यालय स्तरीय खेल सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। खेल प्रभारी मालीराम मीना ने बताया कि 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़ तथा टेबल टेनिस व शतरंज खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गई । प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह ने छात्र तथा छात्रा वर्ग में सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आगामी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह ने खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। अविजेता विद्यार्थियों का भी उत्साह वर्धन किया। खेल आयोजन सचिव सुरेश कुमार यादव ने बताया कि आज की खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र तथा छात्रा दोनों वर्गों में निम्नलिखित विद्यार्थी विजेता रहे। छात्र वर्ग के अंतर्गत 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान डेविड दौचानिया ने तथा द्वितीय स्थान पुनीत यादव ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गौरव सैनी ने तथा द्वितीय स्थान दीपक सैनी ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गुलशन सिंह ने तथा द्वितीय स्थान सचिन कुमावत ने प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गुलशन सिंह ने तथा द्वितीय स्थान मोहन मोती यादव ने प्राप्त किया। टेबल टेनिस में प्रथम स्थान पींटू तथा द्वितीय स्थान सुमित ने प्राप्त किया। शतरंज में प्रथम स्थान विवेक सैनी तथा द्वितीय स्थान कुलश्रेष्ठ ने प्राप्त किया। इसी तरह से छात्रा वर्ग के अंतर्गत 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रितु शेखावत ने तथा द्वितीय स्थान सोनी बानो ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान दीक्षा बाई ने तथा द्वितीय स्थान सपना चौहान ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आशा गुर्जर ने तथा द्वितीय स्थान कविता आर्य ने प्राप्त किया।800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान ममता ने तथा द्वितीय स्थान दीक्षा बाई ने प्राप्त किया।शतरंज में प्रथम स्थान सोनिया सैनी तथा द्वितीय स्थान गजल सोनी ने प्राप्त किया। खेल प्रभारी मालीराम मीना ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के कुशल संचालन हेतु उपस्थित सभी संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त किया।कल दिनांक
10.01.2024 को वॉलीबाल एवं फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। तथा दिनांक 10.01.2024 को होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11.01.2024 को किया जायेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................