राम जन्म मुक्ति आंदोलन में शहीद हुए रामभक्तो को वीएचपी और बजरंग दल ने दी श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा - राम जन्म-भूमि मुक्ति आंदोलन में शहीद हुए राम भक्तों को मंगलवार को शहीद स्मारक पर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल महानगर द्वारा किया गया। महानगर संयोजक अखिलेश व्यास व महानगर सह मंत्री सुशील सुवालका ने बताया कि आंदोलन में शहीद हुए सुरेश जैन और रतन सेन को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान 'सरयू तट के अमर शहीदों, बरसों से इतिहास तुम्हारा सहित अनेक गीतों को गाया गया। कार्यक्रम में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारे भी लगाए। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र प्रांत विभाग जिला महानगर कार्यकारिणी, शहीद चौक व्यापारी मंडल एवं अन्य संस्थाओं की भी मौजूदगी रही। कार्यक्रम में ओम प्रकाश बुलिया, विनीत द्विवेदी, गणेश प्रजापत, मिठूलाल स्वर्णकार, विजय ओझा, भारत गेगट, प्रितेश जैथलिया, विजय ओझा, सागर पाडे, शम्भू वैष्णव, विराट सोनी, महेश सांखला, रिषि हाड़ा, अनिल वैष्णव, कन्हैया लाल स्वर्णकार, मनोहर लाल, संजय औदिच्य के अलावा दुर्गावाहनी से लक्ष्मी सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।