सकट में श्याम भक्तो ने खाटू श्याम जी के पद यात्रियों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
सकट- राजगढ़ कस्बे के अलवर मार्ग स्थित ख्वासजी का बाग के देवी मां मंदिर से पूजा अर्चना के साथ गुरुवार को गोवर्धन श्री श्याम मित्र मंडल राजगढ़ के तत्वाधान में सीकर जिले के श्री खाटू श्याम जी के फाल्गुनी लक्खी मेले में दर्शनों के लिए रवाना हुई 22 वीं निशान पद यात्रा के पद यात्रियों के जत्थे के देर शाम सकट गांव में पहुंचने पर श्री श्याम मित्र मंडल सकट के श्याम भक्तो के द्वारा खाटू श्यामजी के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा कर एवं भगवान श्री राधा कृष्ण जी की प्रतिमा का छाया चित्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान श्याम भक्तों द्वारा पद यात्रियों को अल्पाहार भी दिया गया। इस मौके पर श्याम बाबा के पद यात्रियों के द्वारा भी श्री श्याम मित्र मंडल सकट के सभी कार्यकर्ताओं को श्याम नाम का दुपट्टा भेट किया गया। गोवर्धन श्री श्याम मित्र मंडल राजगढ़ अध्यक्ष विमला देवी ने बताया कि खाटू श्यामजी के लिए पदयात्रा 14 मार्च को राजगढ़ से विधिवत ध्वज पूजन के साथ रवाना हुई जो प्रमुख मार्गो से होती हुई 19 मार्च को रिंगस पहुंचेगी तथा 20 मार्च को सुबह खाटू श्याम बाबा के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद चढ़ाया जाएगा। सकट में पदयात्रियों के स्वागत के मौके मंडल अध्यक्ष विमला देवी, सचिव मुकेश सैनी, कोषाध्यक्ष पंकज टांक राजेंद्र सैनी, गंगा प्रसाद शर्मा, जितेंद्र शर्मा, मनोज सैनी, कालूराम ड्राइवर, रतनलाल सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा