जल जनजागरण रथ यात्रा का अभियान गांव-गांव व ढाणीढाणी में लगातार जारी
गांव गांव व ढाणी ढाणी में जाकर लोगों को किया जा रहा है जागृत
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) 15 मार्च 2024, चौफुल्या चंवरा में 35 वें दिन ,जोधपरा में 21 वें दिन , बागोली में 18 वे दिन उदयपुरवाटी जल जनजागरण रथयात्रा के माध्यम से लगातार जारी रहा। 11 मार्च को शुरू हुई उदयपुरवाटी जल जनजागरण रथयात्रा, चौफुल्या धरना प्रदर्शनार्थियो को संबोधित कर को होती हुई जगदीशपुरा, काटलीपुरा मावत जाहज मंडावरा छापोली होती हुई कोट तक -उदयपुरवाटी के विभिन्न गांवों में ढाणी ढाणी गांव गांव गली गली जाकर जन जागरण कर लोगों को जागृत किया गया,इस दौरान रथयात्रा को जगह जगह बहुत जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है, रथयात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।इस दौरान लोगों ने 1350 करोड़ रुपए कुम्भा राम लिफ्ट योजना व 1994 यमुना नहर समझौता लागू नहीं करने के लिए, जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सभी जगह रथयात्रा के समर्थन में लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला, काटलीपुरा में छोटूजी के नेतृत्व में, जगदीशपुरा में बद्री, जहाज में शंकर के नेतृत्व में, मंडावरा में पौखरजी, छापोली में ताराचंद व विजेंद्र भीम प्रेमी रहे, रथयात्रा में महिला शक्ति का ओर अधिक सहयोग मिला, पानी हमारा अधिकार है,हम महिलाओं को सबसे ज्यादा पानी के लिए झुझना पड़ता है,हम महिलाओं को रथयात्रा में जहा भी जरूरत पड़ेगी हम लोग हमेशा तैयार है। लेकिन कुम्भा राम लिफ्ट योजना का पानी हमें जल्दी से जल्दी मिलना चाहिए। महिलाओं ने मटका फोड़कर हर जगह विरोध प्रदर्शन किया। इस तरह रथयात्रा ने गली गली जाकर आमजन को जागृत करने का काम कर रही है,।
इस दौरान अखिल भारतीय किसानसभा के झुंझुनूं जिला सचिव मदन यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में रथयात्रा के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान अनेक ग्रामवासियों ने संबोधित किया। रथयात्रा संयोजक के के सैनी ने कहा कि जब तक सरकार कुम्भा राम लिफ्ट योजना के वर्क आर्डर जारी नही करती है, हम इस रथयात्रा को जारी रखेंगे, उन्होंने 1994 यमुना नहर समझौता को लागू करने की बजाय उलझाने की कोशिश को, किसान कामयाब नही होने देंगे। संघर्ष समिति अध्यक्ष नथु राम ने बताया कि कुम्भा राम लिफ्ट योजना के तहत जिन 4-5 गांवों में 2013 से ही पाईप लाईन डली हुई है उसमें शीघ्र पेयजल सप्लाई शुरू की जाए। इस दौरान बनवारी,कुमावत, मुकेश गुर्जर,रत्न लाल,लाल चंद गुर्जर,राम स्वरूप बाल्मीकि, ऊंकार,मंगल चंद,छोटू राम,, विजेंद्र, महेंद्र, फुल चंद,, कन्हैयालाल,, सरदारा राम,, संतोष देवी ,सावित्री देवी ,झूमली,, रूक्मणी,शीला देवी,सरस्वती,प्रकाशी देवी,पतासी देवी,, रामप्यारी,दुर्गी, मनोहरजी आदि सैकड़ों लोगों,-ग्रामीणवासीयो ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
जगह जगह चंग धमाल के माध्यम से भी पानी की मांग की गई है।