उदयपुरवाटी में पानी की बकाया बिल राशि जमा नहीं करवाई तो होगी सख्त कार्यवाही
फर्जी पानी के कनेक्शनो पर भी कसेगा जलदाय विभाग का शिकंजा
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) आगामी गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए उदयपुरवाटीजलदाय विभाग कि सहायक अभियंता अनूप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में शहरी व ग्रामीण इलाकों में पानी के बकाया राजस्व राशि तुरंत कार्यालय में उपस्थित होकर बिल राशि जमा करवादे अन्यथा जल संबंध विच्छेद करने की उचित कार्रवाई की जाएगी l इसी दौरान मार्च 2024 में जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशन के अनुसार पानी के फर्जी कनेक्शनो को लेकर अभियान चलाया जाएगा l सहायक अभियंता अग्रवाल के अनुसार पानी का फर्जी कनेक्शन पाया गया तो 13500 की पेनल्टी के साथ राजकीय संपत्ति से छेड़छाड़ करने का मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा l सहायक अभियंता अनूप अग्रवाल ने आगे बताया कि पानी के अवैध कनेक्शन करने वाले व्यक्ति स्वयं अपना फर्जी कनेक्शन हटा ले अन्यथा पेनल्टी के साथ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा l l