राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में योजना के प्रथम चरण में 44 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें की वितरित
कोटपूतली -बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा ) कोटपूतली शहर के सरदार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विधायक हंसराज पटेल के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों के विशिष्ट आतिथ्य में राज्य सरकार द्वारा 2022-23 व 2023-24 में कक्षा 9 में अध्ययनरत बालिकाओं को दी जा रही निःशुल्क साइकिलों की योजना के प्रथम चरण में 44 बालिकाओं को मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल तथा जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने निःशुल्क साइकिलें वितरित की। साइकिलें पाकर बेटियों के चेहरे खिल उठे। वे मुस्कुराते हुए अपनी-अपनी साइकिलों के साथ घर गई। समारोह को सम्बोधित करते विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि बेटियों के लिए सरकार द्वारा जो जो लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उनका लाभ उठाकर गुरुजनों का सम्मान करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनकर राष्ट्र के उत्थान में सहभागी बनना चाहिए। देश की आधी आबादी यदि रचनात्मक सहयोग में लगेगी तो देश निश्चित ही विकसित देश की श्रेणी में खड़ा हो जाएगा।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सम्मानित होने वाली छात्राओं को बधाई दी।साथ ही इसी तरह विद्या के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करके अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया तथा विद्या के मंदिर में जाति-धर्म की भावना से ऊपर उठ कर शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य रमा यादव ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि स्थानीय विद्यालय में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ बालिकाओं को दिलाया जाता है। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर स्काउट गाइड बालकों ने पुष्प वर्षा से अतिथियों का गरिमामय सम्मान किया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य, एसीबीईओ दयाराम चौरड़िया, आशीष यादव रिसोर्स पर्सन कार्यालय सीबीईओ तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।