निष्पक्ष भयमुक्त लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए पुलिस व बीएसएफ ने किया पैदल फ्लैग मार्च।

Mar 16, 2024 - 17:00
Mar 16, 2024 - 20:27
 0
निष्पक्ष भयमुक्त लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए पुलिस व बीएसएफ ने किया पैदल फ्लैग मार्च।

कठूमर(अशोक भारद्वाज):-उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को कठूमर थानाप्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व बीएसएफ 140 बटालियन के करीब चालीस जवानों के द्वारा शनिवार की दोपहर बाद लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड से पैदल फ्लैग मार्च शुरू किया गया। मुख्य बाजार, अहिंसा सर्किल होते हुए पंचायत समिति कार्यालय पर पहुंच कर आगे के लिए बस में बैठकर क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च के लिए रवाना हो गए। इस दौरान संजय शर्मा थाना प्रभारी कठूमर ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने व चुनावों में मतदाता अपने मत का निष्पक्ष रूप से निर्भिक होकर मतदान कर सके इसके लिए कठूमर, तसई, तुसारी सहित क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान