नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर विधानसभा मुख्यालय पर मंगलवार को नगर पालिका चेयरमैन के कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक जयराम जाटव ने कहा कि इन दिनों लाल डायरी चर्चा का केंद्र है। जब उन्हीं की सरकार के मंत्री ने लाल डायरी को उजागर कर उसमें लेन-देन की बात विधानसभा पटल पर रखनी चाहिए तो सत्ता पक्ष के विधायक एवं मंत्रियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उस डायरी को छीन लिया जो लोकतंत्र के लिए अत्यंत काला दिन है। इसके अलावा उन्हीं मंत्री द्वारा राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की बात कही तो सरकार ने उनसे मंत्री पद छीन लिया आंकड़े के अनुसार राजस्थान प्रदेश महिला अत्याचारों में पहले स्थान पर बना हुआ है।
प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक जयराम जाटव ने मणिपुर हिंसा के सवाल को टालते हुए अलवर जिले सहित राजस्थान की महिला अत्याचारों की अनेक उदाहरण दिए
इस मौके पर पूर्व विधायक जयराम जाटव ने पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार आने का दावा करते हुए कठूमर विधानसभा में भी कमल का फूल खिलने की बात कही प्रेस वार्ता में जयराम जाटव ने कहा कि कांग्रेसी सरकार नई आरसीपी को बंद कर केंद्र सरकार पर अकारण आरोप लगा रही है और भाजपा सरकार आते ही इस योजना का काम शुरू किया जाएगा
प्रेस वार्ता के दौरान कठूमर नगर पालिका के चेयरमैन शेरसिंह मीना, विधानसभा संयोजक सुनील गोयल, कठूमर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज, सह संयोजक पंकज कटारा ,भाजपा नेता राजेश जाटव, विकास भारद्वाज, बिन्ना शर्मा आदि उपस्थित रहे।