कामां पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपर्हता को किया दस्तयाब अपहरण कर फिरोती मांगने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
कामां,भरतपुर
भरतपुर जिले के थाना कामां मे जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा के निर्देशन अति.पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मतसिंह व वृत्ताधिकारी वृत कामां प्रदीप यादव आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी रामकिशन पु.नि. के नेतृत्व में लक्ष्मणसिंह हैड कानि. मय जाप्ता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपर्हता को दस्तायाब कर अपहरण कर फिरोती मांगने के मामले में आरोपी 1. मौसम उर्फ बांका पुत्र हमीद खान उम्र 33 साल जाति मेव निवासी जगतावसी पडीसल थाना खैरथल जिला अलवर व 2. अंकित कुमार पुत्र अमरसिंह जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी अम्बेडकर मौहल्ला जिन्दौली थाना ततारपुर चौराहा जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः- कल दिनाक 24.7.2023 को कुर्षीद पुत्र रहमान उम्र 42 साल जाति मेव निवासी पालडी पीएस कामा ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरा पुत्र आशिक दिनांक 23.07.2023 को समय करीब सांय के 5 बजे मोटरसाईकिल से कामां से घर के आ रहा था। जैसे ही मेरा पुत्र बास नन्देरा के खूनी नहर के पुल पर पहुंचा तो 5-6 आदमी जो एक सफेद रंग की बडी गाडी में मेरे पुत्र को मोटरसाईकिल से उतार कर अपनी गाडी में हथियारों के बल पर पटक कर अपहरण कर ले गये तथा साथ में मोटरसाईकिल को भी ले गये तथा मेरे पुत्र के मोबाईल से मेरे नम्बर पर लगातार एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को मुख्तयार बताकर 5 लाख रूपये की फिरोती की मांग रहा है। तथा रूपये नही देने पर मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उक्त सम्बन्ध में थाना कामां पर धारा 365 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
पुलिस कार्यवाहीः- परिवादी के थाना पर सूचना देते ही त्वरित कार्यवाही कर थाना से लक्ष्मणसिहं हैड कानि. मय जाप्ता द्वारा परिवादी को साथ लेकर अपहरणकर्ताओं द्वारा बताए गये स्थान रामगढ जिला अलवर के जंगलों पहुचे वहा पर पुलिस टीम ने अपनी उपस्थिती छुपाते हुए अपर्हत के पिता द्वारा अपहरणकर्ताओ को फिरोती के रूपये लेने को बुलाया और जैसे ही दो अपर्हता रूपये लेने आये तो मौका पाकर पुलिस टीम द्वारा 2 अपहरण कर्ताओ को मौके पर ही दबोच लिया तथा अपर्हता को छुपाकर रखे गये स्थान पर जाकर दस्तयाब कर लिया।