रैणी एसडीओ ने आदर्श आचार संहिता को ध्यान मे रखते हुए नगरपालिका कार्मिको को क्षेत्र मे लगे पोस्टर और बैनरो को हटाने के दिए निर्देश
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड अधिकारी डाक्टर नवनीत कुमार ने रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा और उप तहसीलदार रामखिलाडी मीना के साथ रैणी नगरपालिका कार्यालय मे जाकर नपा कार्मिको की मिटिंग ली और आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए नपा के सभी कार्मिको को निर्देश दिए गए कि रैणी नपा क्षेत्र मे राजनैतिक दलो से सम्बन्धित कही पर भी कैसे भी पोस्टर , बैनर , स्टीकर , होर्डिंग्स नही दिखाई देने चाहिए।
एसडीओ नवनीत कुमार ने कार्मिको को सख्त निर्देश देते हुए बताया कि मेरे द्वारा क्षेत्र मे सभी जगह पर चैकिंग की जावेगी और यदि कोई भी जगह पर मुझे इस प्रकार के राजनैतिक दलो के बैनर फोटो आदि लगे हुए दिखाई दिए तो आवश्यक कार्रवाई अमल मे लाई जावेगी।
एसडीओ नवनीत ने आमजन से भी मिडिया के माध्यम से अपील की है कि सभी आगामी 19 अप्रैल को सभी निर्भीक होकर मतदान अवश्य ही करे तथा आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से शतप्रतिशत पालन करे।
इस दौरान रैणी-उपखंड अधिकारी के साथ साथ रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा व उप तहसीलदार रामखिलाडी मीना भी मौजूद रहे।