सकट के रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में फागोत्सव में महिलाओं ने खेली फूलों की होली भजनों पर किया नृत्य
सकट कस्बे की नदी किनारे स्थित श्री रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में गायत्री परिवार अलवर एवं जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान ट्रस्ट सकट के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को फागोत्सव का आयोजन किया गया। रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर के महंत रमाकांत जैमन ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में विराजित हनुमान जी, शिव जी द्वारकाधीश एवं राम दरबार की आकर्षक झांकी सजाई। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने फाग और होली पर एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। मेरी चुनरी में पड़ गया दाग, रंग मत डाले रे सांवरिया, नैना नीचा करले, होलिया में उड़े रे गुलाल आदि भजनों पर महिलाओं ने खूब धमाल मचाई और नृत्य करते हुए भगवान को रिझाया।
इस दौरान सभी महिलाओं ने एक दूसरे के गुलाल का टीका लगाया और फूलों से होली खेली कार्यक्रम के दौरान गायत्री परिवार की और से जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान ट्रस्ट सकट के अध्यक्ष पदाधिकारी सदस्य एवं अखण्ड रामचरित मानस के पाठों का वाचन करने वाले सभी पंडितों का शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ किया गया। इस दौरान भगवान को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पंगत में बैठाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार अलवर के जिला संयोजक सतीश बड़ाया, प्रबंधक जगदीश गुप्ता, पूर्व मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी राजेंद्र शेट्टी, ट्रस्ट अध्यक्ष हरिमोहन शाहरा, दिनेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र शर्मा, रघुवीर सिंह, महेंद्र सिंह, मधुसूदन शर्मा, भगवान दास शर्मा, भूरमल, सेवक उमाशंकर मेहरवाल, बद्री प्रसाद गुप्ता, अनिल तंमोलिया, सुभाष घीया, मोहन काढा, राधिका ज्वेलर्स, शर्मा, बाबूलाल चौबे, पं रूप किशोर, निरंजन जैमन, गजानंद शर्मा, हितेश पराशर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा