केमिकल रंगों का उपयोग न करके अच्छे गुलाल और लाल चंदन पाउडर से होली खेलने का किया आह्वान
गुरुदेव भास्कर ने शास्त्रोक्त के तरीके से होली का उत्सव मनाने का दिया संदेश
खैरथल-तिजारा (जयबीर सिंह)
पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस दौरान प्रवचन करते हुए गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा हमें होली का उत्सव शास्त्रोंक्त तरीके से मनाना चाहिए! केमिकल रंग त्वचा को खराब करते हैं इसलिए हमें केमिकल रंगों का उपयोग नहीं करना चाहिए, अच्छे किस्म के गुलाल लाल चंदन पाउडर और हल्दी से होली खेलनी चाहिए और प्रेम पूर्वक हर्षोल्लाह के साथ त्योहार मनाना चाहिए!
गुरुदेव ने कहा होलिका का निर्माण हमें गाय के गोबर से बिटकुले बनाकर करना चाहिए! और होलिका की अग्नि में लॉन्ग देसी कपूर इलायची डालनी चाहिए गाय का घी डालना चाहिए जिससे वायरस खत्म होते हैं और हम शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं!उन्होंने कहा होलिका के चारों ओर परिक्रमा करनी चाहिए इससे हमारे वात पित्त और अमल शांत होते हैं और इस दिन से हमें धर्म और प्रभु पथ पर चलने का संकल्प लेना चाहिए जिससे प्रभु हमारे हमेशा साथ रहे और हमारी मदद करें! इस दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।