किशनगढ़ बास में रोड लाइट समस्या: एडीएम को सौंपा ज्ञापन, ADM ने ईओ को दिए निर्देश
खैरथल (हीरालाल भूरानी)किशनगढ़ बास शहर के मोठूका रोड स्थित वार्ड नंबर 22 में रोड लाइट की समस्या को लेकर युवा आसिफ खान, इंजीनियर तौफीक खान, फ़राज़ खान, पहलवान खान समेत अन्य ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह यादव से कलेक्ट्रेट में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को रोड लाइट की समस्याओं के निदान को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि नगरपालिका किशनगढ़ बास की ओर से नगरपालिका क्षेत्र में सड़कों पर रोशनी के लिए रोड लाइट लगाई गई थी। लाखों रुपए खर्च कर इसका टैंडर दिया गया था मगर टैंडर देने के बाद नगरपालिका प्रशासन ने उसकी मानिटरिंग नहीं की। जिससे ठेकेदार टैंडर लेने के बाद से मनमर्जी अपनाएं हुए हैं और जमकर चांदी कूट रहा है।आलम यह है कि रोड लाइटों को लेकर नगरपालिका क्षेत्र में कहीं लाइटें खराब पड़ी है और कहीं दिन में भी रोशनी कर रही है। जिसके कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाइटों को सही करवाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निस्तारण की मांग की है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मौके पर ही नगरपालिका किशनगढ़ बास के अधिशाषी अधिकारी को फोन लगाया और शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया है।