सकट में फागोत्सव में महिलाओं ने खेली फूलों की होली, भजनों पर किया नृत्य
सकट कस्बे के मुख्य बाजार स्थित श्री थाई वाले हनुमान मंदिर में मंगलवार को महिला श्रद्धालुओं ने फागोत्सव धूम धाम से मनाया। हनुमान मंदिर के पुजारी पं रूप किशोर जैमन ने बताया कि इस मौके पर हनुमान जी की आकर्षक फुल बंगला झांकी सजाई। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने ढोलक झांझ व मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ फाग और होली पर एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। महिलाओं ने कार्यक्रम के दौरान मेरी चुनरी में पड़ गया दाग, रंग मत डाले रे सांवरिया, नैना नीचा करले, होलिया में उड़े रे गुलाल जैसे भजनों के साथ ही हनुमान जी का भजन छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना व खाटू श्याम जी का भजन झूक गए बड़े बड़े सरदार तेरी मोर छड़ी के आगे जैसे भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर समुचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
भजनों पर महिलाओं ने खूब धमाल मचाई और नृत्य करते हुए हनुमान जी को रिझाया। इस दौरान सभी महिलाओं ने एक दूसरे के गुलाल का टीका लगाया और फूलों से होली खेली कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ किया गया। इस दौरान हनुमान जी को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कैलाश चंद्र, नवीन, अंकीत,नमन अंशुल,सरीता, सुनीता, रेणु महवाल, सुशील, सरिता पागवाल, दिनेश चौधरी, किरण, सुनीता जैमन, ममता, मंगनी मीणा, सीमा चौधरी, महेंद्र छिपी, गजानंद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा