डिप्टी सीएमएचओ ने किया शक्ति दिवस का निरीक्षण:बच्चों को नियमित रूप से आयरन की दवा खिलाने के दिए निर्देश
बांदीकुई/सुमित कुमार बैरवा
डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) दौसा डॉ महेंद्र सिंह गुर्जर ने आज बांदीकुई ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों, शिक्षण संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किये जा रहे शक्ति दिवस का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत बच्चों को दी जा रही आयरन की सिरप एवं गोलियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली ।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है अतः सभी बच्चों को साप्ताहिक रूप से आयरन की दवा खिलाए। उन्होंने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुटी में छात्रों को अपने हाथ से दवा खिलाकर लाभान्वित किया एवं आयरन की दवाई का महत्व समझाया।
उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र कुटी में शक्ति दिवस आयोजित नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए एएनएम को प्रत्येक मंगलवार को नियमित रूप से शक्ति दिवस आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र पीचुपाड़ा खुर्द, पीचुपाड़ा कलां, आंगनबाड़ी केंद्र कुटी का भी निरीक्षण कर एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम की जानकारी ली ।
इस दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बनवारी लाल कुम्हार, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी लोकेश खण्डेलवाल, प्रधानाचार्या राजकुमारी शर्मा, अध्यापक मनभावन गुर्जर, सीएचओ हरिमोहन मीणा, एएनएम पुष्पा शर्मा भी उपस्थित रही।