सकट के बांके बिहारी मंदिर में महिलाओं ने एकादशी व्रत के मौके पर मनाया फागोत्सव
सकट (अलवर) होली का पर्व नजदीक आने के साथ ही सकट कस्बे सहित आसपास के गांवो में इन दिनों फागोत्सव कार्यक्रमों की धूम मचना शुरू हो गई है। कस्बे में बुधवार को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी को सकट की सखी मंडल की महिलाओं के द्वारा श्री बांके बिहारी मंदिर में फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं ने फूल व इत्र की खुशबू के साथ ही गुलाल उड़ाकर ठाकुर जी संग होली खेली। मंदिर के महंत देवा दास महाराज ने बताया कि महिला श्रद्धालुओं ने एकादशी का उपवास रखा और बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना कर परिक्रमा की और मत्था टेक मन्नत मांगी। इस दौरान ठाकुर जी को फागुनी पोशाक धारण कराई गई और भगवान श्री कृष्ण राधा जी, गणेश जी, हनुमान जी एवं शिव परिवार की प्रतिमाओं की आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई। इस दौरान सखी मंडल की महिला कलाकारों द्वारा ढोलक झांझ व मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ तेरी चुनरी में लगो रंग, बांके बिहारी खेल रहे आज होली,हारे के सहारे आज़ा जैसे भजनों से भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वही महिलाओं ने रंग मत डाले रे सांवरिया, ब्रज में मनाए रहे होलिया, होली खेल रहे नंद लाल मथुरा की कुंज गली में जैसे भजनों की प्रस्तुतियों पर जमकर नृत्य किया और बांके बिहारी जी के जयकारे लगाए।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट