पुलिस और प्रशासन की चाक चैबन्द व्यवस्था के बीच शातिपूर्वक सम्पन्न हुआ चुनाव
अलवर,राजस्थान/ मयंक जोशीला
बहरोड़ नगरपालिका का चुनाव शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन की चाक चैबन्द व्यवस्था के बीच शातिपूर्वक सम्पन्न हो गया। मतदाताओं ने भी स्वयं को सुरक्षित समझकर कोविड19 की पालना करते हुए उत्साह के साथ मतदान किया। इसी के साथ सभी प्रत्यासियों की हार-जीत अब ईवीएम मशीन में बन्द हो गई। 13 दिसम्बर को मतगणना के बाद पता चलेगा कि मतदाताओं ने किस किस के सिर पर पार्षद का ताज रखा है। जानकारी के अनुसार के बहरोड़ में नगरपालिका चुनाव को निस्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न करवाने के लिए भिवाड़ी एसपी राममूर्ति के निर्देशानुसार पुलिस और प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ था।
प्रत्येक मतदाता निर्भय होकर मतदान करें और अशान्ति फैलाने वालों में भय बना रहे इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुलिस बल तैनात कर रखा था। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त जाब्ता लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस की मोबाईल टीम भी लगातार गस्त कर रही थी इसके अलावा भिवाड़ी एसपी सहित बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, थाना अधिकारी विनोद सांखला और एसडीएम संतोष कुमार मीणा लगातार व्यवस्थाओं की मोनिटरिंग कर रहे थे। जिसके परिणाम स्परूप मतदाताओं ने निर्भय होकर कोविड19 के नियमों की पालना करते हुए उत्साह के साथ मतदान किया और कुल 88.08 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की हुई थी। अब प्रत्येक प्रत्यासी की हार-जीत ईवीएम मशीन में बन्द हो गई है। 13 दिसम्बर को मतगणना के बाद हर-जीत की पोटली खुलेगी। आपको बता दें कि अबकी बार बहरोड़ में 35 वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव हुए है। जिनमें कुल मतदाता 19255 है। जिनमें से 16960 वोट डाले गये है। सभी ईवीएम मशीनों को मतगणना स्थल बहरोड के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में पुलिस सुरक्षा के बीच रखवा दिया गया है । मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों व स्पेशल लाइट्स की व्यवस्था प्रसासन के द्वारा की गई है । इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने बहरोड की जनता का आभार भी जताया कि नगरपालिका चुनाव को शांतिपूर्ण कराया