किशनगढ़ बास में संविधान दिवस पर हुआ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
किशनगढ़ बास/अलवर/ श्याम नूरनगर
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर के निर्देषानुसार तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढ़बास, द्वारा संविधान दिवस के अवसर अनेक विधिक जागरूकता षिविरों का आयोजन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये गये। जिसमे समस्त न्यायिक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण बार एसोसिएशन किशनगढ़बास द्वारा भाग लिया गया, तत्पष्चात उपकारागृह किशनगढ़बास में कैदियों को भी संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गयी एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई। तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढ़बास सचिव राजकुमार जैमन द्वारा बताया गया कि कार्यक्रमों के दौरान भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई एवं मौलिक कर्तव्य भाग-4ए अनुच्छेद 51ए में वर्णित प्रावधानों की जानकारी सभी को प्रदान की गई। इस मौके पर लगभग 470 लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गयी एवं मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा आॅनलाईन शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पीएल वी गुलाब शर्मा सहित अनेको लोग मौजूद रहे
किशनगढ़ बास से श्याम नूरनगर की रिपोर्ट।