पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों और प्रशासन के साथ किया फ्लैग मार्च
रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों और प्रशासन के साथ फ्लैग मार्च किया, विधानसभा के होने वाले चुनाव बेखौफ और निर्भीक होकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर आज दक्षिण वृत डीएसपी हरेंद्र शर्मा ने थानाधिकारी राजपाल सिंह और सीआरपीएफ के सर्किल इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने पुलिस और सीआरपीएफ जवानों सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ अलावडा़ कस्बों सहित ललावंडी, मिलकपुर,चौमा सहित अनेक गांवों में फ्लैग मार्च किया।
कस्बों और गांवों में लगातार फ्लैग मार्च करने के चलते अलावडा़ कस्बे के मैन बाजार में सभी ने अल्पाहार कराया गया।
डीएसपी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर आज रामगढ़ थाना क्षेत्र के अनेक गांवों में फ्लैग मार्च किया गया है।कल नौगांवा थाना क्षेत्र के गांवों में किया गया था और आने वाले अगले दो दिन बगड़ तिराया क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जाएगा। फ्लैग मार्च सीआरपीएफ के करीब 70 जवान के साथ साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं।
आज के फ्लैग मार्च के दौरान डीएसपी हरेंद्र शर्मा,थाना अधिकारी राजपाल सिंह, अलावडा़ चौकी इंचार्ज हरिराम, एएसआई बंसीलाल,कमाल खां,हैड कांस्टेबल अरुण,आई टी सेल के कांस्टेबल मनमोहन सीआरपी एफ के सर्किल इंस्पेक्टर नरेश कुमार,नायब तहसीलदार लालचंद वर्मा, कानूनगो ओंमकार सैनी,पटवारी रवि शर्मा सहित बीट प्रभारी कांस्टेबल संतराम सहित रामगढ़ थाना पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे।