उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने किया सरकारी तफ़तरों का औचक निरीक्षण, कोताही बरतने वालो को नोटिस किए जारी
अलवर,राजस्थान / योगेश शर्मा
बहरोड़। उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने मंगलवार को बहरोड़ कस्बें में स्थित पंचायत समिति कार्यालय, ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय, जेवीवीएनएल कार्यालय, नगरपालिका कार्यालय, तहसील कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यलय, कोषाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उपखण्ड अधिकारी सुबह 9.45 पर पंचायत समिति कार्यालय पहूॅचे। जहाॅ 12 से अधिक स्टाॅफ है जिसमें स्वयं विकास अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। 9.50 बजे ब्लाॅक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पहूॅचे तो वहाॅ तो आॅफिस का ताला भी नहीं खुला था।
तत्पश्चात 10.20 बजे जेवीवीएनएल कार्यालय पहूॅचे तो वहाॅ पर भी स्वयं सहायक अभियंता सहित आधे से अधिक कर्मचारी नदाराद मिले और उपस्थित कर्मचारी थे वो आग जलाकर तापते मिले वहीं कार्यालय परीसर में गन्दगी का आलम मिला। जिस पर एसडीएम ने कर्मचारियों को फटकार लगाई और साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। उसके बाद 10.50 पर नगर पालिका कार्यालय पहूॅचे वहाॅ भी आधे से अधिक कर्मचारी नदारद मिले। 11 बजे तहसील कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय एवं उप कोषाधिकारी कार्यालय में पहूॅचे तो वहाॅ पर भी आधे से अधिक कर्मचारी नदारद मिले। एसडीएम ने सभी कार्यालयों में अनुपस्थित अधिकारी व कार्मिकों के हाजरी रजिस्टर में अनुपस्थित मार्क कर कारण बताओ नोटिश जारी किये साथ ही भविष्य में कार्यालय में समय पर आने हेतु पाबंद किया।