घने कोहरे के चलते दिल्ली जयपुर हाइवे पर लगातार एक साथ भिड़े तीन वाहन, बाल बाल बचे चालक
अलवर,राजस्थान / योगेश शर्मा
नीमराणा :- दिल्ली जयपुर हाइवे पर कोहरे की वजह से अलवर जिले के दिल्ली जयपुर हाइवे पर दुघेडा गांव के पास कोहरे की वजह से रोंग साइड से आ रहे कड़बी से भरे ट्रैक्टर ट्राली की ब्रेजा कार की एक्क्सीडेंट हो गया। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने भी कार और ट्रेक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। तीन वाहन आपस मे टकराने से नेशनल हाइवे पर जाम लग गया। सूचना के बाद नीमराणा पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग मोके पर पहुँची ओर क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क से एक साइड में हटाया गया और हाइवे को चालू कराया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी हुई कड़वी हाईवे पर फैल गई थी जिसको किसानों के द्वारा तुरंत पेट्रोलियम कड़वी को भरा गया और उसे वापस अपने गांव ले गए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर दी गनीमत यह रही कि कार एक्सीडेंट में दोनों साइड से क्षतिग्रस्त हुए इसके बावजूद कार में सवार लोग बच गए। कार सवार परिवार दिल्ली से गुजरात जा रहा था ।घटना के बाद जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्हें मामूली खरोंच आई है उससे ज्यादा चोट नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।