किशनगढ़ बास के दर्जनों भर गांवों मे छाया जल संकट ग्रामीणों ने की नहर योजना की मांग
अलवर,राजस्थान
किशनगढ़ बॉस कस्बे के रायपुर मेवान, बंबोरा ,कुलताजपुर, श्यामाका ,बैडाबास,सहित अनेको गॉवो राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बलराम यादव ने दौरा किया इस दौरान ग्रामीणं किसान हरिप्रसाद ने बताया कि किसानों के लिए पानी की समस्या बहुत ही विकट हो गई है हमे फसल बौने के लिए पानी के टैक्कर मंगाने पड रहे है यह टैक्कर प्रति बीघा 40 टैक्कर मंगाने पड रहे है जिससे खेती की जा रही है
जब प्रदेश कॉगेस कमेटी सदस्य बलराम यादव मौके पहुचे समस्या उचित मिली इस दौरान ग्रामीणो ने समस्या से निजात पाने के लिए नहर की मॉग की ,यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की किसानों की पानी की समस्या से मुख्यमंत्री व प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा और हम प्रयास करेंगे कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के माध्यम से नहर योजना अलवर जिले के लिए बनाई जाए इस अवसर पर सरपंच हेतराम विधानसभा यूथ अध्यक्ष रामनिवास प्रजापत राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब शर्मा युवा नेता कपिल शर्मा किसान हरिप्रसाद मदन लाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे
- श्याम नूरनगर की रिपोर्ट