नव वर्ष पर हनुमान जी की झांकी सजाकर महिलाओं ने किया भजन कीर्तन
सकट ,अलवर(राजेंद्र मीणा)
सकट कस्बे के पाईं का गुवाड़ा रोड़ नदी किनारे स्थित श्री रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर पर नव वर्ष के उपलक्ष में मंगलवार को सखी मंडल की महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन किया गया। मंदिर के महंत रमाकांत जैमन ने बताया कि भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने ढोलक झांझ व मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों पर हनुमान जी, खाटू श्याम जी, राधा कृष्ण, शिवजी व माता के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां पेश की गई जिन पर कई महिला श्रद्धालु थिरकती हुई नजर आई। इस मौके पर मंदिर में विराजित हनुमान जी राम दरबार द्वारकाधीश व शिव परिवार की प्रतिमा की सुगंधित फूलों से मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम के अंत में महा आरती के बाद हनुमान जी को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सेवक उमाशंकर मेहरवाल, पुष्पा जैमन, गीता पारीक, कमलेश प्रजापत, सरोज, सावित्री, गीता, शांति, विमला, काली, संतो, ममता, मगनी, सीमा, लाली, गुड्डी, पूनम सहित अन्य महिलाए मौजूद रही।