ड़ीग में सबसे अधिक 92.75 प्रतिशत मतदान वार्ड 35 में तथा सबसे कम 68.82 प्रतिशत मतदान वार्ड 26 में हुआ
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
ड़ीग (11 दिसंबर) ड़ीग कस्बे की 38 वार्डो के लिऐ बनाये गए 60 मतदान केंद्रों पर शांति पूर्वक 81.58 प्रतिशत मतदान हुआ। एसडीएम हेमंत कुमार के अनुसार नगरपालिका चुनावों में 38 वार्डों के लिए कुल 23 हजार 917 मतदाताओं ने वोट डालें । जिनमें 12 हजार 738 पुरुष और 11 हजार 179 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सबसे अधिक 92.75 प्रतिशत मतदान वार्ड नंबर 35 में हुआ जबकि सबसे कम 68.82प्रतिशत मतदान वार्ड नंबर 26 में हुआ।
नगरपालिका चुनावो में लोगो ने बड़े उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया । परिवार के बृद्ध ओर दिव्यांग सदस्य कही ट्राइसाइकिल बैशाखीयो ओर परिवार के युवाओं के सहारे अपने वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुचे । 11 दिसबर को इस बर्ष का आखरी विवाह का साया होने के चलते कस्बे में शादियों की धूम के चलते कई युवक ओर युवतियां दूल्हा ओर दुल्हन की पोशाक में अपना वोट डालने मतदान केंद्रों पहुचे।