बयाना हिण्डौन सडक व रेलमार्ग ओवरब्रिज निर्माण के लिए पुनः सर्वे कराने की मांग

Jul 30, 2020 - 02:45
 0
बयाना हिण्डौन सडक व रेलमार्ग ओवरब्रिज निर्माण के लिए पुनः सर्वे कराने की मांग

बयाना,भरतपुर
बयाना 29 जुलाई। उपखंड के गांव नगला अर्जुन के ग्रामीणों व किसानों ने बयाना हिण्डौन सडक व रेलमार्ग पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए पुनः सर्वे कराए जाने की मांग की है। उपखंड अधिकारी सुनील आर्य को सौंपे ज्ञापन में वहां के ग्रामीणों व किसानों ने बताया है कि ओवरब्रिज निर्माण के लिए संबंधित अधिकारीयों ने जल्दबाजी में अपने आफिस में ही बैठकर सर्वे रिपोर्ट व निर्माण की योजना तैयार करली थी। जबकि वहां सैंकडों वर्षों से आबादी बसी हुई है। ग्रामीणों ने बताया है कि यह गांव गंभीर नदी के किनारे होने से गांव की आबादी बयाना हिण्डौन रोड स्थित उंचाई के इलाके पर बसी हुई है और इसी आबादी के इलाके को ओवरब्रिज निर्माण के सर्वे में शामिल किया गया है जिससे सैंकडों किसानों व ग्रामीणों के बेघर होकर उजडने और पलायन करने की समस्या हो गई है। ग्रामीणों ने ऐसी स्थिती में आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow