सांसद ने किया संपर्क, बांटे फोल्डर व पेम्पलेट
बयाना भरतपुर
बयाना 28 जून ।भाजपा सांसद रंजीता कोली ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर रविवार को बयाना के गांव वीरमपुरा में अपनी पार्टी के कुछ लोगों के साथ दुकानों पर संपर्क कर उन्हें मोदी सरकार की खास उपलब्धियों की जानकारी दी।और बताया कि पिछले 70 सालों में किसी सरकार ने ऐसे काम नहीं किए जो मोदी सरकार ने किए हैं।सांसद ने इस दौरान भाजपा व मोदी सरकार के पोस्टर पेम्पलेट व फोल्डर भी बांटे।तथा लोगों से मोदी सरकार का ही साथ देने का आव्हान करते हुए गांव के एक बुजुर्ग व एक रिटायर्ड फौजी का माला व दुरंगा दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।
यह बात अलग है कि इस दौरान जब कुछ ग्रामीडो व युवकों एवं किसानों की ओर से नोट बंदी,देशबन्दी, कोरोना, बेरोजगारी, आर्थिक संकट, सरकारी नौकरीयो, सुरसा सी महगाई,परेशान मजदूरों एवं तेजी से बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर अपनी भी समस्याएं उठाई तो वह व उनके साथ मौजूद लोग बगलें झांकने लगे थे।सांसद के इस कार्यक्रम में सरपंच राकेश सिंह, जिलामंत्री राजेन्द्र गुर्जर,आदि भी मौजूद रहे।इस दौरान ग्रामीणों व भाजपाइयों ने भी सांसद का गाँव आने पर स्वागत किया।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट