लघु काशी में सीताराम जी महाराज निकले नगर भ्रमण पर
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
लघु काशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर में सीताराम जी महाराज सीताराम जी मन्दिर से रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। रियासत काल से ही सीताराम जी महाराज काष्ठ के रथ में सवार होकर अषाढ़ शुक्ल द्वितीया के दिन नगर भ्रमण पर निकलते रहे हैं। आप को बता दें कि समय बदलने के साथ ही काष्ठ के रथ को ट्रैक्टर ट्राली में सजाकर टैक्टर में दो लम्बे रस्से बांध कर एवं रैकरा चला कर व कच्चा गोला फोड़ कर मन्दिर से रथ यात्रा प्रारम्भ की जाती है। कस्बा के कस्बावासी पलक पांवड़े बिछाए भगवान श्री सीताराम जी महाराज की रथ यात्रा का इंतजार कर दर्शन कर भोग प्रसाद चढ़ाते हैं। कस्बावासी रस्सों से भगवान के रथ को खींचते हुए चलते हैं। एंव अपने नवजात शिशुओं को रथ के रस्सों के नीचे से निकाल कर दीर्घायु की कामना करते हैं। रथयात्रा सीताराम जी मन्दिर से प्रारम्भ होकर गोपाल जी मंदिर, पुराना बाजार, चांदनी चौक, लाल चौक,जैन मंदिर, बयाना दरवाजा,विचपुरी पट्टी,नयाबसस्टैण्ड,भुसावर दरवाजा, होती हुई पुनः श्री सीताराम जी महाराज मन्दिर पहुंची। रथयात्रा का जगह जगह शर्बत,ठंन्डाई, फ्रूटी, नींबू शिकन्जी भक्त जनों को पिला कर स्वागत किया गया। कस्वा का बातावरण भगवान के जयकारों से व जगह जगह डीजो पर भजनों के बजने से भक्ति मय हो गया। प्रशासन भी चाक चौबंद नजर आया।