परियोजना जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
वैर ,भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर पंचायत समिति सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान सरकार एवं जे.पी.एस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान द्वारा आयोजित परियोजना जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता टी. एस. मीणा के नेतृत्व में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी धनेश सैनी एवं एवं रूप सिंह ने सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर आयोजित किया । जिला सलाहकार एवं मानव संसाधन विकास अधिकारी पी .एच .ई. डी. नाहर सिंह जादौन ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पानी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारे पास सभी संसाधनों से मात्र एक प्रतिशत से भी कम पेयजल है जोकि आगे चलकर भयानक समस्या का रूप धारण कर सकती हैं। जिसके लिए आज से ही हमें जल संरक्षण व बेहतर प्रवन्धन पर जागरूक होने की आवश्यकता है।तद्उपरान्त राष्ट्रीय स्तर से आये संन्दर्भ व्यक्ति हरिभान सिंह ने शुद्ध जल एवं स्वच्छता, ग्राम कार्य योजना बनाने एवं क्रियान्वयन में हितग्राहियों की भूमिका,जल गुणवत्ता निगरानी एवं चौकसी, पेयजल प्रणालियों के विकेन्द्रीकरण प्रवन्धन पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद आई. ई. सी.कोर्डीनेटर मन्जीता गोयल द्वारा एफ.टी.के किट द्वारा पानी की गुणवत्ता की जांच का डैमोस्टेशन कर जागरूक किया।जे.पी.एस फाउंडेशन से संन्दर्भ व्यक्ति जमील अहमद,हर्ष कुमार ने वर्षा जल संरक्षण के प्रवन्धन एवं भूजल संरक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के अन्तिम सत्र में गोपाल सिंह गुर्जर सांख्यकी अधिकारी पंचायत समिति वैर ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आपसी सामंजस्य से जल जीवन मिशन को सफल बनाने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत अमौली,बझेराकला,भूतौली,चक धरसौनी,गांगरौली, गोविन्द पुरा,हलैना,हाथौडी,हतीजर, एवं जीवन से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों ने भाग लिया।