पंचायत समिति भुसावर के ग्राम पंचायत बल्लभगढ़ में नाले निर्माण कार्य में हो रहा है घटिया सामग्री का उपयोग
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भुसावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बल्लभगढ़ में हो रहे नाले निर्माण कार्य में ठेकेदार की ओर से घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया जाने का मामला सामने आया हैं ।ग्राम पंचायत बल्लभगढ़ के लोगो ने बताया कि ग्राम पंचायत बल्लभगढ़ में ग्राम पंचायत में गांव के गंदे पानी के निकास के लिए ठेकेदार की ओर से लाखो रुपए की लागत से बनाए जा रहे नाले निर्माण कार्य में जमकर घटिया स्तर की सामग्री लगाई जा रही है ।
नाले निर्माण कार्य में सीमेंट की मात्रा बिल्कुल कम दी जा रही है। इस नाले निर्माण कार्य में केवल मिट्टी और कंक्रीट से ही नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण जनों ने बताया की ग्राम पंचायत की ओर से नाले निर्माण कार्य में ठेकेदार की ओर से सुखी चिनाई करने और घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर भरतपुर और वैर विधायक एवं पी डब्लू डी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव व भुसावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को भी की जा चुकी है। लेकिन घटिया स्तर की सामग्री करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।