पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को चोरी की मोटरसाइकिलों सहित किया गिरफ्तार
चोरी की 6 बाइक व एक अबैध कट्टा12 बोर और 14 जिंदा कारतूस सहित आधा दर्जन युवक गिरफ्तार । जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में कार्यवाही
डीग / पदम जैन - जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस ने बुधवार को ड़ीग उपखंड के गांव रुध खोह में छापेमारी कर आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध कट्टा 12 बोर मय 14 जिन्दा कारतूस 12बोर व आधा दर्जन चोरी की बाइके बरामद की है।
पुलिस ने ए.एसपी रघुवीर कविया के निर्देशन सीओं आशीष प्रजापत के नेतृत्व में खोह थाना प्रभारी धारा सिंह सदर थाना प्रभारी गणपत राम कई थानों की पुलिस के साथ बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गांव रुध खोह में दबिंश देकर रसूला मेव के मकान के पीछे पहाड के पास से आसम 29 वर्ष पुत्र गुज्जी मेंव ,साहिल 20 वर्ष पुत्र हमिद मेव,अजरु 20 वर्ष पुत्र रसूला मेव,रासिद 20 वर्ष पुत्र इब्बर मेव ,जहीर 23 वर्ष पुत्र जीमल मेव निवासीयान रुध खोह को गिरफ्तार कर इनके कब्जें से 5 चोरी की बाइके बरामद की है ।इसके अलावा पुलिस ने गांव हयातपुर स्कूल के पास से असलम उर्फ बच्ची 30 वर्ष पुत्र दल्ली मेव निवासी रुध खोह को गिरफ्तार कर उसके कब्जें से एक अवैध कट्टा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस तथा एक चोरी बाइक की जप्त की है।पुलिस की कार्यवाही के दौरान राजू पुत्र आमीन मेव पुलिस को देखकर एक कारतूसों की बैल्ट छोड़ कर मौके से भाग निकला ।पुलिस ने मौके से 13 जिन्दा कारतूस 12 बोर मय बैल्ट बरामद कर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपीयों से पूछताछ शुरु कर दी है।