पान्होरी के पास कार पलटने से एक बच्ची की हुई मौत, आठ जने हुए घायल
डीग/ पदम जैन -20 मई ड़ीग उपखंड के गांव पान्होरी के पास शुक्रवार को सुबह करीब 11बजे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 9 लोग सवार थे जिनमें से एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गई व 8 जने घायल हो गए
इस हादसे के समय पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का काफिला वहां से गुजर रहा था उन्होंने मानवीयता दिखाते हुए घायलों को पुलिस की गाड़ियों से तुरंत डीग के रेफरल चिकित्सालय में पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से कार में सवार होकर शुक्रवार को रवि जाट सहित उसके परिवारी जन ड़ीग उपखंड के गांव मोरोली में अपने रिश्तेदार के यहां कुँआ पूजन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे इसी बीच गांव पान्होरी के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें द्वार नव्या पुत्री रमेश 11 वर्ष, मानवी पुत्री प्रवीण 3 वर्ष, वंशिका पुत्री रवि 6 वर्ष, रवि पुत्र मनोहर 32 वर्ष, दिव्या पत्नी प्रवीण उम्र 26 वर्ष, काव्यांश पुत्र रमेश 5 वर्ष, रीना पत्नी रमेश 32 वर्ष व हेमा पत्नी रवि 30 वर्ष जिनमें से टीया पुत्री रवि 8 वर्ष की मौत हो गई तथा दिव्या पत्नी प्रवीन, हेमा पत्नी रवि और मानवी पुत्री प्रबीन को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल आरबीएम भरतपुर रैफर कर दिया गया है।