पोंख के हीरामल वाली ढाणी में चल रहे 5 दिवसीय कार्यक्रमों का भण्डारे के साथ समापन
रात्री में जागरण के दौरान गायक कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी पोंख के हीरामल वाली ढाणी में चल रहे 5 दिवसीय कार्यक्रमों का भण्डारे के साथ सम्मापन झुंझार जी मन्दिर में गुरुवार को प्राण-प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापना की गई 21 जोडो़ के साथ महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने दी आहुतियां
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
उपखंड क्षेत्र के पौंख ग्राम पंचायत की ढाणी हीरामल वाली मे दादा झुंझार जी के मन्दिर परिसर में बुधवार रात्री में मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा के बेटे शिवम सिंह गुढा ने विधिवत रुप से फिता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद गायक कलाकार ईन्द्राज मंहासी की टीम ने नैहडो़ं के रुप में एक से बढकर एक बहुत अच्छी-अच्छी प्रसतुतियां पेश की।
गायक कलाकार के नैहडे़ सुनकर शिवम गुढा भी ईतने खुश हो गये कि अपनी खुशी को रोक ही नहीं पाये और अपनी कुर्सी छोड़कर मंहासी के पास चले गये ओर बोले कि ईन्द्राज जी मै स्टेज पर बैठा-बैठा सोच रहा था ओर मैने कई लोगों से सुना भी था कि गुर्जरों के नैहडे़ हर किसी को समझ में नहीं आते हैं लेकिन मैं तो आपकी कला से इतना खुश हो गया कि मुझे तो आप वाली तान ही आने लग गई। उसके बाद एक कलाकार अपने सिर पर पांच कांच के गिलास उपर निचे रखकर उनके उपर पानी से भरा मटका रखकर नैृत्य करने लगा तो पांडाल में बैठे सभी श्रोताओं ने तालियां बजा-बजाकर खूब आंनन्द लिया। जागरण में श्रद्धालुओं ने बढ-चढकर दान किया। मात्र 3 घण्टे में दानराशि 3 लाख 60 हजार 700 रु हो गई जो मन्दिर के विकास कार्यों में खर्च की जायेगी। रविवार को कलश यात्रा के साथ 5 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था जिसका सम्मापन कल शुक्रवार को मन्दिर परिसर में आयोजित विविध धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुवात हवन के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दादा झुंझार जी की मूर्ति की स्थापना विधिवत रुप से करवाई गई इसके बाद आयोजित विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ओर दादा से अपनी मनोकामनाओं की मन्नत मागी मैला कमेटी ने आये हुए सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया इस अवसर पर दिवानाराम ग्राटी,भाथाराम ग्राटी,दानाराम धाबाई,सुबेदार घासीराम ग्राटी,रामस्वरूप सिराधना कालोटा,दाताराम (छोटू) ग्राटी,हवलदार ओमप्रकाश ग्राटी,जयराम धाबाई,रतन धाबाई,तेजपाल चोहान बासडी़,विक्रम राजकुमार (प्रधान)मणकसास,रविन्द्र सिंह पोंख,जेपी खटाणा,देव सिंह ग्राटी,कृष्ण नागर धाबाई,जयकरण झुन्झुनूं,रामस्वरूप ग्राटी पपुरना,अशोक कुमार पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खेतडी़,बबली,सुप्यार देवी,बिमला देवी,गीता देवी,सुमन देवी,अनिता देवी, कांग्रेस पीओसी प्रभारी राजेश खटाणा किशोरपुरा,सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे