रक्षा राज्य मंत्री प्रशंसा अवार्ड से लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन सम्मानित,राजस्थान को किया गौरवान्वित
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा :- एनसीसी यूनिट पांच राज्य स्वतंत्र कंपनी भीलवाड़ा तथा संगम विश्वविधालय के एनसीसी अधिकारी एएनओ लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन को रक्षा राज्य मंत्री कमेंडेशन (प्रशंशा) अवार्ड से सम्मानित किया गया!सम्मान समारोह उदयपुर के निजी होटल में किया गया जिसके एनसीसी के राजस्थान डायरेक्टरेट के डिप्टी डायरेक्टर जनरल(डीडीजी) एयर कमोडोर ललित कुमार जैन ने रक्षा राज्य मंत्री प्रशंसा पत्र, बेज (मेडल) लेफ्टीनेंट जैन को दिया गया!सम्मान समारोह में एनसीसी राजस्थान डायरेक्टरेट के सभी मुख्य अधिकारी,ट्रेनिंग ऑफिसर तथा उदयपुर,अजमेर,जयपुर ,जोधपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर आदि उपस्थित थे
डीडीजी ललित कुमार जैन ने बताया की यह पूरे राजस्थान डायरेक्टरेट के लिए गर्व की बात है की पूरे राजस्थान से केवल भीलवाड़ा के एएनओ लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन का चयन हुआ है तथा उन्हें रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय भट्ट तथा डीजी एनसीसी दिल्ली द्वारा उनके द्वारा एनसीसी में कर्तव्यनिष्ठा,अनुशासन और सेवा भावना के लिए रक्षा राज्य मंत्री पदक दिया गया है!उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवती ने भी लेफ्टीनेंट जैन को बधाई देते हुए बताया की पिछले दो सालों में एनसीसी द्वारा कोरोना महामारी में भीलवाड़ा में प्रशासन के साथ एनसीसी कैडेट ने लगातार कदम से कदम मिलाकर कोरोना से लड़ाई करी है जिसके परिणाम स्वरूप रक्षा राज्य मंत्री पदक से नवाजा गया है!भीलवाड़ा एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने भी कोरोना काल में एनसीसी द्वारा चलाया गया एनसीसी एक्स योगदान में भीलवाड़ा में एएनओ लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन के नेतृत्व में बहुत कार्य किया जिसे भीलवाड़ा प्रशासन ने भी सराहा था,परिणाम स्वरूप रक्षा राज्य मंत्री अवार्ड मिलने पर जैन को बधाई दी!संगम विश्वविधालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना,कुलसचिव प्रो राजीव मेहता,समस्त स्टाफ,एनसीसी कैडेट आदि ने भी लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन को भारत सरकार से रक्षा राज्य मंत्री अवार्ड मिलने पर बधाई दी! कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने कहा कि एनसीसी में इस तरह की उपलब्धि से विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा हुआ है! ज्ञात रहे की रक्षा राज्य मंत्री पदक राजस्थान में केवल एक तथा पूरे भारत से केवल चार एनसीसी एएनओ को 2022 में मिला है!लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में एनसीसी द्वारा सेवा के और कई मुकाम को हासिल करेंगे!