नाकाबंदी तोड़ कर भागे पांच बदमाश गिरफ्तार , पुलिसकर्मियों से की हाथापाई

May 20, 2022 - 23:59
 0
नाकाबंदी तोड़ कर भागे पांच बदमाश गिरफ्तार , पुलिसकर्मियों से की हाथापाई
पुलिस गिरफ्त में पांचों बदमाश

खैरथल / हीरा लाल भूरानी

         थाना पुलिस ने बुधवार शाम नाकाबंदी तोड़ कर भागने वाले कार में सवार पांच बदमाशों को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से की हाथापाई ।

         थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार बीबीरानी रोड से तेज गति आई जो हरसोली के फाटक के पास नाकाबंदी तोड़ कर खैरथल की तरफ आ रही है। उक्त कार में गब्बर जाट निवासी प्राणपुरा,नरसी जाट निवासी सुबासेड़ी थाना बावल व उनके बदमाश साथी है जो हरियाणा व सीमावर्ती राजस्थान में मर्डर, लूटपाट, फायरिंग, रंगदारी करने वाली सक्रिय गैंग के सदस्य हैं। कुछ दिन पूर्व हरसोली में शराब के ठेके पर हुई आगजनी व फायरिंग मामलों में ये बदमाश गैंगवार कर गंभीर घटना को अंजाम दे सकते थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने पेहल रोड व हरसोली रोड पर नाकाबंदी की गई। परन्तु उक्त कार नाकाबंदी तोड़ कर फरार हो गई,जिसका मंडी बाईपास, हनुमान सर्किल मातोर की ओर निरंतर पीछा किया। शर्मा ने बताया कि मातोर से सुखमेड़ी की ओर जाने वाली सड़क पर पत्थरों से टकराकर कार खेतों में गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई।कार में सवार पांच बदमाशों को खेतों में भागते हुए पीछा कर पकड़ा। उक्त बदमाशों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की व राज कार्य में बाधा पहुंचाई। सभी पांच जनों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

        थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश गब्बर उर्फ गबरू पुत्र रिसाल सिंह जाट निवासी प्राणपुरा थाना बावल, नरेश उर्फ नरसी पुत्र शुभराम जाट निवासी सुबासेड़ी थाना बावल, लोकेश पुत्र किरोड़ीमल जाट निवासी सुबासेड़ी थाना बावल, सुमित पुत्र प्रकाश जाट निवासी प्राणपुरा थाना बावल, अशोक कुमार पुत्र लखमीचंद जाट निवासी टोकसवाड़ा वार्ड नंबर 13 कोटकासिम जिला भिवाड़ी के है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................