पेयजल समस्या को लेकर पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी महुआ को सौंपा ज्ञापन

May 21, 2022 - 00:04
 0
पेयजल समस्या को लेकर पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी महुआ को सौंपा ज्ञापन
महुवा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा सहित भाजपा पदाधिकारी।

महुवा / अवधेश अवस्थी :- 20 मई पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में
भाजपा पदाधिकारियों ने कोराना की गाइडलाइन की पालना करते हुए महुआ विधानसभा  क्षेत्र में आमजन की पेयजल की समस्याओं को लेकर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी हरकेश मीणा  को  ज्ञापन सौंपा 

पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने बताया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर भाजपा नेता राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में कार्यवाहक उपखंड अधिकारी हरकेश मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि राज्य भर में बढ़ते तापमान और लू के थपेड़े जारी हैं। ऐसे में आमजन गर्मी से बेहाल है। इस स्थिति को देखते हुए महुवा क्षेत्र में आमजन के साथ पशु पक्षियों के लिए पेयजल संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। लोग अपने स्तर पर टैंकरों से खरीद कर पानी पीने के लिए मजबूर है। क्षेत्र के मंडावर, गढ़ हिम्मत सिंह, बालाहेड़ी, खेडला तालचिढी, बैजूपाडा, रोतहडिया, रसीदपुर, रामगढ़, समलेटी सहित अन्य दर्जनों गांव गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। भारत सरकार द्वारा हर घर को जल पहुंचाने के लिए चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना के तहत ठेकेदारों  द्वारा कार्य में गुणवत्ता नहीं बरती जा रही है। संविदको एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना का समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिन गांव में पेयजल समस्या अधिक है वहां जलदाय विभाग द्वारा टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करवाई जानी चाहिए। जब तक पेयजल मिशन योजना का कार्य पूरा नहीं होता तब तक क्षेत्र के सभी गांव में जलदाय विभाग द्वारा पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी। लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा जनता को संतोषप्रद जवाब नहीं देते हुए कागजों में ही पानी के टैंकर बांटे जा रहे हैं उन्होंने बताया कि राजनीतिक दबाव के कारण केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजनाओं को समय पर कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। जिससे आमजन में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने जल्दी क्षेत्र की पेयजल समस्या से निजात नहीं दिलाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य कपिल सिंह, कुलदीप सिंह, विनीत कुमार बंसल, राकेश बंसल, अमर सिंह खींची अशोक नारेडा सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................