तहसीलदार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी और निजी दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार
तहसीलदार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी और निजी दलाल सेवानिवृत्त पटवारी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ए सी बी ने किए गिरफ्तार
डीग /पदम जैन - 19 मई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय भरतपुर के एडिशनल एसपी महेश मीणा के नेतृत्व में डीग में तहसीलदार कार्यालय में कार्यवाही करते हुए तहसीलदार अशोक कुमार शाह , सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश सिंह एवं दलाल कृष्ण कुमार को पेंशन प्रकरण की फाईल में ऐतराज पूर्ति कर भिजवाने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार शाह तहसीलदार डीग द्वारा परिवादी मुरारी लाल शर्मा हाल सेवानिवृत पटवारी तहसील डीग से परिवादी की संशोधित पेंशन में पेंशन विभाग जयपुर द्वारा किये गये एतराज की पूर्ति करने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग सत्यापन दिनांक 18 मई 22 को मांग करना व मांग के अनुसंरण में आरोपी तहसीलदार द्वारा परिवादी मुरारी लाल शर्मा से रिश्वत राशि कृष्ण कुमार प्राईवेट दलाल को देने को कहा जिस पर दलाल कृष्ण कुमार ने रिश्वत की राशि 5 हजार रुपए परिवादी से प्राप्त कर आरोपी तहसीलदार के अनुसार रिश्वत की राशि सहायक प्रशासनिक अधिकारी तहसील डीग प्रकाश सिंह को देना बताया गया वहीं आरोपी प्रकाश सिंह द्वारा रिश्वत राशि प्राप्त कर अपनी पहनी हुई शर्ट की जेब में रखने की भनक लगने पर अपनी जेब में से रिश्वत राशि निकालकर अपने कार्य करने की टेबल के नीचे रख दी जहां से रिश्वत राशि 5 हजार बरामद की जा चुकी है ।