प्राइवेट बसों के चालक व परिचालक के साथ हुए मारपीट मामले ने पकड़ा तूल परस्पर दोनों पक्षों ने कराए मामले दर्ज
आक्रोशित प्राइवेट बस यूनियन ने दी चक्का जाम की चेतावनी 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की की मांग प्राइवेट बस चालक व परिचालक तथा गैस सिलेंडर से भरी पिकअप गाड़ी के ड्राइवर के साथ आपसी मारपीट का मामला सामने आया
गुढा गाैड़जी / चौथमल शर्मा
पुलिस थाने में गुरुवार को प्राइवेट बस चालक व परिचालक तथा गैस सिलेंडर से भरी पिकअप गाड़ी के ड्राइवर के साथ आपसी मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों ने परस्पर मामले दर्ज कराए हैं। इधर प्राइवेट बस यूनियन ने चंंवरा चोफूल्या मैं कई बसों का रूट कैंसिल कर धरना प्रदर्शन किया है। बस यूनियन के जगदीश प्रसाद सैनी गिरधारी सैनी महेंद्र सैनी संजीव घिलावा ने बताया कि सुबह लगभग 8:30 बजे जो पुलिया में गैस सिलेंडर से भरी एक पिकअप गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी थी जिसको हटाने के लिए प्राइवेट बस के कंडक्टर ने पिकअप गाड़ी के ड्राइवर को साइड में करने के लिए कहा जिस पर पिकअप ड्राइवर ने गाली गलोज करना शुरू कर दिया जिसके बाद बस अपने निर्धारित समय के अनुसार 9:00 बजे गुढ़ा गोरजी पहुंच गई जहां चालक राजेंद्र शर्मा वह परिचालक छोटू राम के साथ पिकअप गाड़ी के ड्राइवर सहित अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद गुड्डा गॉड जी थाने में मामला दर्ज करवाया गया। उधर बचाव पक्ष में पिकअप गाड़ी वालों ने भी मामला दर्ज करवाया। घटना की खबर प्राइवेट बसों के अन्य चालक एवं परिचालकों को लगी तो गुस्साए बस यूनियन के सदस्यों ने गुढ़ा गोरजी थाने पहुंच गए और वहां पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बस यूनियन के संचालकों का कहना है कि कुछ आरोपियों को पुलिस थाने पर लेकर भी आई लेकिन उन्हें कुछ समय बाद ही छोड़ दिया गया। इसके बाद भड़के बस यूनियन के चालक परिचालकों ने चमरा चौफुला में अपने कुछ बसों के रूट कैंसिल कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बस यूनियन के चालक परिचालकों का कहना है कि 24 घंटे में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई तो शनिवार से प्राइवेट बसों का चक्का जाम किया जाएगा तथा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस दौरान छोटेलाल, जगदीश प्रसाद सैनी, राजू शर्मा, सुमेर सैनी, ओम प्रकाश गुर्जर गिरधारी सैनी महेंद्र सैनी मनीराम सैनी शीशराम रावत संजय घिलावा होशियार सिंह कुलदीप सिंह राधेश्याम मनोहर लाल राजेश मौर्या सहित कई लोग मौजूद रहे।