श्रीबांके बिहारी मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली कलश व शोभायात्रा
सकट (अलवर, राजस्थान/राजेन्द्र मीणा) सकट कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में गणेश जी व हनुमान जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शनिवार को कस्बे में कलश व शोभायात्रा निकाली गई। ग्रामीण महादेवा मीणा व ग्यारसी लाल मीणा ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कस्बे की आसन की डूंगरी पर स्थित श्री खाक नाथ जी महाराज मंदिर से ध्वज व कलश पूजन के साथ बैंड बाजों की स्वर लहरियों के बीच कलश व शोभायात्रा विधिवत रवाना हुई जो गांव की नगर परिक्रमा करते हुए कस्बे के मुख्य बाजार स्थित श्रीथाई वाले हनुमान जी महाराज, रघुनाथ जी महाराज, चतुर्भुज नाथ महाराज, चौथ माता मंदिर, गांव वाला बाबा के स्थान, चामुंडा माता मंदिर व सीताराम जी मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा के दौरान पुरुष श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वज पताका लेकर भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे वही पीछे महिला श्रद्धालु अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर भजन गाती हुई चल रही थी।
कलश व शोभायात्रा का कस्बे के सभी मंदिरों में आरती के साथ स्वागत किया गया। कलश व शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद पं भगवत शरण शास्त्री पं महेश जैमन व रूपकिशोर जैमन के द्वारा गणेश पूजन के साथ विधिवत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का अनुष्ठान का कार्यक्रम प्रारंभ करवाया। मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रविवार को होगा इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा के मौके पर बांके बिहारी जी महाराज मंदिर के महंत देवा दास त्यागी महाराज, काग नाथ जी महाराज के संत जगत दास महाराज, भगवान सहाय मीणा, पार्वती देवी मीणा, कजोड़ मल मीणा, हरिकिशन मीणा,जगदीश प्रसाद मीणा, मदन लाल सैनी, गोपाल प्रसाद लाटा, डॉ कमल किशोर सेठी, किशोर सैनी, मान्य राम सैनी, बुद्धा लाल मीणा, रामकेश मीणा,सहित ग्रामीण मौजूद थे।