कार्यालय बाल विकास परियोजना गोविन्दगढ में पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) बुधवार को कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी गोविन्दगढ में पोषण पखवाड़े के तहत पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में परियोजना गोविन्दगढ के सभी 214 केन्द्र की कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। साथ ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटे अनाज और केन्द्र पर प्राप्त पोषाहार से बनाईं गई रेसीपी बच्चों को स्तनपान कराने के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है।
पोषण ट्रैकर पर अच्छा काम करने वाली कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी मनोरमा शर्मा, परियोजना अधिकारी चौमूं पारूल शर्मा, महिला पर्यवेक्षक शांता सोनी, विमलेश, ऊषा, गुंजन, विधा, ब्लाक कोर्डिनेटर अमित खण्डेलवाल, दीपक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मतदान जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गयी। गोविन्दगढ सीबीईओ रामसिंह मीणा, विकास अधिकारी हर्ष कुमार महावर, पीओ रविकांत, वेदांता ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड से प्रोग्राम मैनेजर आर सी जाट, प्रोग्राम ऑफिसर चेतन शर्मा क्लस्टर सुपरवाइजर खुशबू कुमावत मीणा चोपड़ा अशोक यादव भी उपस्थित रहे ।