मुझे फंसाने का पूरा मामला राजनैतिक षड्यंत्र था - युनिक निदेशक सुमित यादव
शिक्षक दंपति के साथ मारपीट मामले में सुमित यादव पर लगाए गए थे आरोप
बहरोड़ (अंकित यादव) यूनिक ग्रुप आफ एजुकेशन डायरेक्टर सुमित यादव ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से बात की। जहां यूनिक संस्था द्वारा की गई उपलब्धियों के बारे में बताया। गौरतलब है कि गत दिनों शिक्षक दंपति के साथ मारपीट मामले में सुमित यादव पर आरोप लगाए गए थे। जिसके चलते जेल भी जाना पड़ा था।
इन सभी आरोपों को सुमित यादव ने नकारते हुए बताया कि कुछ संस्था प्रधानों द्वारा षड्यंत्र के तहत नीचे गिरने के लिए इस पायदान का सहारा लेकर मुझे आरोपी बनाने का काम किया गया है। जिसको लेकर अपनी सफाई के तौर पर कुछ वीडियो भी पुलिस को दिए हैं जो मुझे निर्दोष साबित करने में काफी हद तक मददगार साबित होंगे।
वहीं अपने ऊपर आरोप सिद्ध होने पर बड़ी बात कही कि यदि मुझपर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो मैं अपने संस्था के सभी पदों से त्यागपत्र दे दूंगा। साथ ही कहा कि यूनिक मेरा मान सम्मान है और मेरे पूरे जीवन की कमाई हुई प्रतिष्ठा है। वहीं बताया कि न्याय पालिका का में सम्मान करता हूं तथा न्याय पालिका द्वारा लिया गया हर निर्णय माननीय है। क्योंकि यह पूरा मामला पूर्ण रूप से राजनैतिक षड्यंत्र था। हालांकि सुमित यादव ने किसी भी षड्यंत्रकारी का नाम नहीं बताया।