सकट चौथ माता मंदिर में महिलाओं ने मनाया होली मिलन व फागोत्सव बहीं भजनों की बयार
सकट. कस्बे के प्राचीन चौथ माता मंदिर में गुरुवार को सखी महिला मण्डल सकट के तत्वाधान में महिलाओं ने फागोत्सव एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मंदिर में विराजित चौथ माता, संतोषी माता, गणेश जी, शिवजी, हनुमान जी व भैरव बाबा की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक फूल बंगला झांकी सजाई गई। फागोत्सव व होली मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की गायक कलाकार गीता पारीक ने गणपत जी महाराज पधारो म्हारी सभा में रंग बरसावो जी,, गणेश वंदना व माता की भेंट मेरी अंबे जगदंबे भवानी सुनाकर की। वही फागोत्सव कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं ने पहले चौथ माता मंदिर में अपनी हाजरी लगाकर मत्था टेक मन्नत मांगी। वही गणेश वंदना के बाद महिला कलाकार ममता मीणा ने माता का भजन चलों बुलाया आया है, मेरे सिर पर रख दो मैया अपने यह दोनों हाथ देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ व श्याम बाबा का भजन मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने सहित हनुमान जी का भजन थारी जय हो पवन कुमार भजन गाकर श्रद्धालुओं से खुब तालियां बजवाई।
वही महिला कलाकार सीमा चौधरी, सन्तोष जैमन व सुनीता जैमन ने श्याम बाबा का भजन खाटू जी को टिकट कटा दे म्हारा बालम मैं तो बैठे रेल में जाऊंगी म्हारा श्याम धणी के व माता का भजन ले लो शरण में मैया दुनिया से हम हारे के सहित भैरू बाबा का भजन मतवालों भैरू आवेगो भजन की प्रस्तुतियों के साथ ही होली खेल रहे नंद लाल मथुरा की कुंज गली में, रंग मत डाले रे सांवरिया म्हारो गुर्जर मारे रे व नैना नीचा करले श्याम जैसे भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। फागोत्सव के दौरान महिलाओं ने फूल अबीर गुलाल व इत्र की खुशबू के साथ होली खेलकर एक दुजे को होली की बधाई दी व माता के जयकारे लगवाकर समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान चौथ माता मंदिर में माता की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम का समापन शाम 4 बजे आरती के साथ किया गया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को माता को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी हितेश, बंटी पाराशर, मदन लाल सैनी, ओमप्रकाश सैनी, गोपाल पांचाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा