विश्व जल दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाल लोगों को जल संरक्षण के लिए किया जागरूक
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में शुक्रवार को बाल मित्र ग्राम कार्ययोजना के अंतर्गत बाल मित्र ग्राम बास गोरधन , बास नरबद व चतरपुरा में विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बास गोरधन में प्रधानाध्यापक शुभराम छावड़ी , बास नरबद में कैलाश चंद्र स्वामी व चतरपुरा में प्रधानाचार्य कृष्णा देवी ने रैली को संबोधित करते हुए जल का अपव्यय रोकने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि वर्तमान में समय में गिरते हुए जल स्तर को लेकर लोगों को बताया गया कि भारत दुनिया का जल दोहन का सबसे बड़ा देश बन गया है। यूनिसेफ कि रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक भीषण जल संकट के कारण देश में 70 करोड़ लोगों को विस्थापन का खतरा बढ़ गया है। तथा भारत के इंदौर, जयपुर सहित 30 बडे शहरों को डे जीरो नलों से पानी ना मिलने कि स्थिति में है। तथा यूनिसेफ कि रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 2040 तक दुनिया का हर चौथा बच्चा जल के कारण संकट में होगा। तथा प्रदूषित जल के कारण हर वर्ष 2 लाख से अधिक लोगो को मौत का सामना करना पड़ता है। तथा इस अवसर पर लोगों को जल का अपव्यय रोकने व जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। तथा रोजमर्रा के कार्यों में जल बचाने कि अपील कि गई।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा गांव के गली मोहल्ले में जागरूकता नारे लगाते हुए लोगों को जल का महत्व समझाते हुए व्यर्थ पानी को ना बहाए , नल व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कल के लिए जल बचाने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर बच्चों , बाल मित्र समूह के सदस्यों व विद्यालय स्टाफ सहित एसएमजीसी बाल आश्रम के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।